सुबह-सुबह बड़ा हादसा! बस गहरी खाई में गिरी, 7 यात्रियों की मौत और 11 गंभीर रूप से घायल
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस कंट्रोल खोकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 11 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, घटना की मुख्य जानकारी इस तरह है
घटना का समय और जगह: हादसा आज सुबह करीब 8 बजे भिक्यासैंण-रामनगर रोड पर शिलापानी (विनायक इलाका) के पास हुआ।
बस की जानकारी: बस (नंबर UK 07PA4025) कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन (KMOU) लिमिटेड की थी। बस डरहट-भिक्यासैंण-बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी और उसे सुबह 11 बजे रामनगर पहुंचना था।
हादसे की वजह: बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने अचानक बस पर से कंट्रोल खो दिया, जिससे बस खाई में गिर गई। हालांकि, इस हादसे में बस का ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।रेस्क्यू ऑपरेशन: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF (स्टेट डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इलाका काफी दुर्गम और पहाड़ी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर रामनगर और आस-पास के दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है।इस घटना की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बस खाई में काफी नीचे जाकर फंस गई थी और पूरी तरह से डैमेज हो गई है।

