पंजाबियों के लिए बड़ी खुशखबरी: 15 जनवरी से शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’, हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये का मुफ़्त इलाज
पंजाब डेस्क: राज्य के नागरिकों के लिए एक ऐतिहासिक फ़ैसला लेते हुए, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ (MMSY) की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत, पंजाब के हर परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज दिया जाएगा।इंश्योरेंस कंपनी के साथ एग्रीमेंट साइन हुआ पंजाब सरकार और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के बीच आज हेल्थ मिनिस्टर डॉ. बलबीर सिंह की मौजूदगी में एक अहम एग्रीमेंट साइन हुआ। इस एग्रीमेंट के तहत, कंपनी राज्य के लगभग 65 लाख परिवारों को इंश्योरेंस कवर देगी। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को तमिलनाडु जैसे राज्यों में इसके शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और क्लेम सेटलमेंट में तेज़ी को देखते हुए चुना गया है।
स्कीम की खास बातें:
कौन होगा बेनिफिशियरी: इस स्कीम में कोई इनकम लिमिट नहीं है। पंजाब के सभी नागरिक, सरकारी कर्मचारी और पेंशनर इसका फ़ायदा उठा सकेंगे।रजिस्ट्रेशन प्रोसेस: नागरिक अपने आधार कार्ड और वोटर ID की मदद से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के ज़रिए अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं और MMSY हेल्थ कार्ड पा सकते हैं।
हॉस्पिटल नेटवर्क: इस स्कीम के तहत इलाज के लिए 824 हॉस्पिटल पहले ही लिस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें 212 सरकारी और 600 से ज़्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल हैं।15 जनवरी को होगा फॉर्मल लॉन्च हेल्थ मिनिस्टर के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और AAP के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल 15 जनवरी, 2026 को इस स्कीम को फॉर्मल लॉन्च करेंगे।
पहले यह हेल्थ कवरेज सिर्फ़ 5 लाख रुपये तक था, जिसे अब दोगुना करके 10 लाख रुपये कर दिया गया है।इस स्कीम के लागू होने से पंजाब के लोगों को गंभीर बीमारियों के महंगे इलाज के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलेगी।

