भारतीय पासपोर्ट ने लगाई जोरदार छलांग; 55 देशों में वीज़ा-फ्री एंट्री, जानें पाकिस्तान से कितना आगे
इंटरनेशनल डेस्क: साल 2026 की शुरुआत डिप्लोमैटिक लेवल पर भारत के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 की लेटेस्ट रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 80वीं पोजीशन हासिल की है। भारत ने इस रैंकिंग में अल्जीरिया के साथ मिलकर जगह बनाई है।
5 पायदान का सुधार: पिछले साल के मुकाबले भारतीय पासपोर्ट की पोजीशन में काफी सुधार हुआ है। साल 2025 में भारत 85वीं पोजीशन पर था, लेकिन अब यह 5 पायदान ऊपर चढ़कर 80वीं पोजीशन पर पहुंच गया है। यह उछाल भारत की बढ़ती इंटरनेशनल पहुंच और ट्रैवल सुविधाओं में तरक्की को दिखाता है।
वीज़ा-फ्री ट्रैवल: लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट होल्डर अब दुनिया के 55 देशों में वीज़ा-फ्री एंट्री या वीज़ा-ऑन-अराइवल सुविधाओं के साथ ट्रैवल कर सकते हैं। लेकिन, भारत अभी भी दुनिया के टॉप रैंक वाले देशों से बहुत पीछे है।
पड़ोस की रैंकिंग: रैंकिंग में भारत अपने पड़ोसियों से काफी बेहतर स्थिति में है:
पाकिस्तान: 98वें स्थान पर, यमन के साथ यह रैंक शेयर करता है।बांग्लादेश: इस लिस्ट में 95वें स्थान पर।
दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट:
सिंगापुर: पहले स्थान पर बना हुआ है, जिसके नागरिक 192 देशों में बिना वीज़ा के जा सकते हैं।
जापान और दक्षिण कोरिया: संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर (188 देश)।
तीसरे स्थान पर: डेनमार्क, लक्ज़मबर्ग, स्पेन, स्वीडन और स्विट्ज़रलैंड (186 देश)।

