इंदौर ODI से पहले बाबा महाकाल की शरण में टीम इंडिया : विराट कोहली और कुलदीप यादव ने भस्म आरती में टेका माथा
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी ODI मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अपनी आस्था जताने उज्जैन पहुंचे। 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले अहम मैच से पहले विराट कोहली, कुलदीप यादव, केएल राहुल और हेड कोच गौतम गंभीर ने श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।विराट कोहली ने की भस्म आरती 17 जनवरी की सुबह विराट कोहली और कुलदीप यादव ने खास तौर पर भस्म आरती में हिस्सा लिया।
इस दौरान विराट कोहली पूरी तरह भक्ति में लीन दिखे और वे नंदी महाराज की मूर्ति के पास बैठकर मंत्रों का जाप सुनते दिखे। गौरतलब है कि हेड कोच गौतम गंभीर और केएल राहुल ने भी मैच से पहले मंदिर में माथा टेका और जीत की प्रार्थना की।वर्ल्ड कप के लिए मांगा आशीर्वाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने दर्शन के बाद अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वे पिछले 9 सालों से लगातार यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आकर मन को बहुत शांति मिलती है।
कुलदीप ने आगे कहा कि उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप है और उन्हें उम्मीद है कि भगवान की कृपा से टीम वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।खेल और आस्था का संगम जब भी भारतीय टीम का इंदौर में मैच होता है, तो खिलाड़ी अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं। इस बार भी मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ आध्यात्मिक मूड में दिखे।

