ब्रेकिंग न्यूज़
“मेरे खिलाफ फेक प्रोपेगैंडा किया जा रहा है”: जातिवादी बयानों पर चरणजीत चन्नी का बचाव; कहा – “मैं चमकौर की धरती का बेटा हूं”

पंजाब डेस्क: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने खिलाफ जातिवाद की खबरों को सिरे से नकारते हुए इसे “फेक प्रोपेगैंडा” बताया है। उन्होंने कहा कि वह गुरु साहिबान के सिद्धांत “मानस की जाति सबै एकै पहचानबो” को मानते हैं और उन्होंने किसी भी मीटिंग में किसी खास जाति या समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा है।

विवाद का कारण: गौरतलब है कि हाल ही में चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस के SC सेल की मीटिंग के बाद यह चर्चा थी कि चन्नी ने पार्टी में सिर्फ जाट सिखों के पदों पर होने और दलितों को नजरअंदाज करने का मुद्दा उठाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चन्नी ने सवाल उठाया था कि प्रदेश अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और NSUI के अध्यक्ष सभी एक ही समुदाय से हैं, जिसकी वजह से दलितों को लीडरशिप नहीं मिल पा रही है।

चन्नी का तर्क: चरणजीत सिंह चन्नी ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा हर वर्ग की आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में भी उन्होंने सिखों, पंजाब, किसानों और खेत मज़दूरों के हक़ की बात की है। उन्होंने पंजाब को ‘गुलदस्ता’ बताया और कहा कि सबको साथ लेकर चलने से ही पार्टी मज़बूत होगी।

राजा वारिंग का रिएक्शन: इस मामले पर पंजाब कांग्रेस के प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने चन्नी का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि चन्नी खुद सबसे ऊँचे पद (CWC मेंबर) पर तैनात हैं और वह ऐसा कुछ नहीं कह सकते। वारिंग ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने ही चन्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था और दलित समुदाय हमेशा से पार्टी के लिए “सिर का ताज” रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *