AAP MP राघव चड्ढा बने डिलीवरी बॉय: गिग वर्कर्स की दिक्कतों को समझने के लिए उठाया बड़ा कदम
पंजाब डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा का एक नया और हैरान करने वाला लुक सामने आया है, जहां वे कड़ाके की ठंड में लोगों के घरों तक सामान पहुंचाते दिखे। उन्होंने यह कदम इस काम में लगे लोगों की मुश्किलों और चुनौतियों को खुद महसूस करने और समझने के लिए उठाया है। राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 40 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डिलीवरी बैग लिए और हेलमेट पहनकर स्कूटर पर सवार होकर ऑर्डर पहुंचाते दिख रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “बोर्डरूम से दूर, ग्राउंड लेवल पर। मैंने उनके दिन जिया। जुड़े रहें”।
संसद में उठा मुद्दा: गौरतलब है कि राघव चड्ढा ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स का मुद्दा काफी गंभीरता से उठाया था। उनका कहना है कि डिलीवरी बॉय, राइडर और ड्राइवर जैसी ये “साइलेंट वर्कफोर्स” बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को अरबों डॉलर की वैल्यूएशन पर ले जा रही है, लेकिन ये खुद अभी भी दिहाड़ी मज़दूरों की ज़िंदगी जी रहे हैं। उन्होंने मांग की कि “10 मिनट डिलीवरी” का कल्चर खत्म होना चाहिए क्योंकि इससे मज़दूरों की जान खतरे में पड़ती है। उनके मुताबिक, ये मज़दूर सम्मान, सुरक्षा और सही मज़दूरी के हकदार हैं।
हिमांशु थपलियाल के वीडियो से प्रेरणा: यह पूरी पहल एक डिलीवरी बॉय हिमांशु थपलियाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुई। उस वीडियो में हिमांशु ने दावा किया था कि वह 15 घंटे काम करके और 50 km गाड़ी चलाकर सिर्फ़ 730 रुपये कमाता है। इससे प्रभावित होकर राघव चड्ढा ने दिसंबर के आखिर में हिमांशु को अपने घर डिनर पर भी बुलाया था और अब खुद डिलीवरी करके उन्होंने इस मुद्दे को ज़मीनी स्तर पर समझने की कोशिश की है।

