हनी सिंह ने दिल्ली कॉन्सर्ट में ‘गंदी बात’ के लिए मांगी माफी; कहा – “मेरा इरादा Gen Z को मैसेज देना था, लेकिन तरीका गलत हो गया”
एंटरटेनमेंट डेस्क: मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। दिल्ली में एक कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए कुछ आपत्तिजनक बयानों का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से माफी मांगी है।
क्या था पूरा मामला? 14 जनवरी को हनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह दिल्ली में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसी बातें कहते दिखे थे, जिन्हें लोगों ने ‘गंदी बात’ और ‘बेकार’ बताया था। इस वीडियो के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया और लोगों ने उनके एक्शन पर सवाल उठाए।
हनी सिंह की सफाई: हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वायरल हो रहा वीडियो एडिट किया गया है। उन्होंने बताया कि वह ‘ननकू और करुण’ शो में गेस्ट बनकर आए थे। उन्होंने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि शो से दो दिन पहले वे कुछ डॉक्टरों (गायनेकोलॉजिस्ट) से मिले थे, जिन्होंने उन्हें बताया था कि आज की यंग जेनरेशन गंभीर बीमारियों का शिकार हो रही है। हनी सिंह के मुताबिक, वे अपने अंदाज में ‘जेन Z’ (आज की यंग जेनरेशन) को एक ज़रूरी मैसेज देना चाहते थे।
गलती का एहसास और माफ़ी: विवाद बढ़ता देख रैपर ने लिखा, “मुझे बहुत अफ़सोस है कि जिस तरह से मैंने यह मैसेज दिया वह गलत था और बहुत से लोगों को मंज़ूर नहीं था। मैं उन सभी से दिल से माफ़ी मांगता हूं जिन्हें दुख पहुंचा है”। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में वे अपने शब्दों और कामों के लिए ज़्यादा ज़िम्मेदार होंगे।फैंस का रिएक्शन: सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोगों ने उनकी माफ़ी मान ली है और उनकी सोच से सहमत हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पहले गलत बात कहना और फिर माफ़ी मांगना सिर्फ़ एक ड्रामा है।

