ब्रेकिंग न्यूज़
U19 वर्ल्ड कप 2026: US टीम के सभी खिलाड़ी भारतीय मूल के, देखकर दुनिया हैरान

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले मैच में अमेरिका को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिकी बल्लेबाजी पूरी तरह फेल साबित हुई। अमेरिका ने 35.2 ओवर में सिर्फ 107 ही रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाए लेकिन उसे जीत हासिल करने में ज्यादा दिक्कत पेश नहीं आई। भारतीय टीम को बारिश के दखल के बाद 96 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने अभिज्ञान कुंडू की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।

ICC अंडर-19 मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत एक ऐसे दिलचस्प नज़ारे से हुई है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। जब US टीम इंडिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरी, तो यह देखकर सब हैरान रह गए कि US प्लेइंग-11 में सभी 11 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस इसे ‘इंडिया वर्सेस इंडिया’ मैच भी कह रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि सिर्फ प्लेइंग-11 ही नहीं, बल्कि पूरी 15 सदस्यों वाली US टीम में भी ज़्यादातर खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं।

US टीम के ‘इंडियन’ स्टार्स

US की कप्तानी उत्कर्ष श्रीवास्तव कर रहे हैं, जो खुद पुणे (महाराष्ट्र) में पैदा हुए थे। टीम में शामिल दूसरे खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं:साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश, उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पिडी, अदनीत जाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा और ऋषभ शिम्पी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *