ब्रेकिंग न्यूज़
पठानकोट में पाकिस्तान से हथियारों की बड़ी खेप बरामद; आतंकी रिंदा और ISI की पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

पंजाब डेस्क: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली गोपनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पठानकोट पुलिस को भारत-पाक सीमा के पास के इलाके नरोट जैमल सिंह में एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक खेत से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसे पाकिस्तान से पंजाब में आतंकी गतिविधियों के ज़रिए माहौल खराब करने के लिए भेजा गया था।बरामद हथियारों की जानकारी नरोट जैमल सिंह पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान, खेतों से ये हथियार बरामद किए गए हैं:

• 3 AK-47 राइफल और 5 मैगज़ीन।

• एक तुर्की और एक चीन में बनी पिस्तौल।

• 2 पिस्तौल मैगज़ीन और 98 ज़िंदा कारतूस।

आतंकी रिंदा और ISI का हाथ

DIG बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि यह कंसाइनमेंट आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लीडर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर भेजा था। मूल रूप से महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब नांदेड़ का रहने वाला रिंदा लगातार पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहता है।

पुलिस की तैयारी और एक्शन

CIA इंचार्ज और नरोट जैमल सिंह पुलिस की जॉइंट टीम ने जानकारी मिलते ही बमियाल चौक के पास घेराबंदी की और बॉर्डर एरिया से ये हथियार बरामद किए। DIG के मुताबिक, रिंदा का इरादा अपने किसी आदमी के जरिए पंजाब में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने का था, जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया।केस दर्ज

इस संबंध में नरोट जैमल सिंह थाने में हरविंदर सिंह रिंदा और दूसरे अनजान लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट-1908 की धारा 111, आर्म्स एक्ट-1959 और BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अभी भी इलाके में तेज़ी से सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *