पहले हाथ नहीं मिलाया, फिर मैदान पर करारी शिकस्त दी: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा
स्पोर्ट्स डेस्क: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच काफी गरमागरम रहा। मैच की शुरुआत में भारतीय टीम के बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने की खबर सामने आई है, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर करारा जवाब देते हुए डकवर्थ-लुईस (DLS) मेथड के तहत बांग्लादेश को 18 रन से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप A की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक प्रदर्शन: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान आयुष महात्रे (6) जल्दी आउट हो गए, लेकिन उसके बाद 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर तूफान मचा दिया। वैभव ने सिर्फ़ 67 गेंदों में 72 रन (6 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली और U-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा, अभिज्ञान कुंडू ने 80 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से भारत ने 48.4 ओवर में 238 रन बनाए।
बारिश के बाद भारतीय गेंदबाजों की वापसी: बारिश ने बांग्लादेश की पारी में दो बार रुकावट डाली, जिसकी वजह से मैच 29 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को 165 रन का रिवाइज़्ड टारगेट मिला। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश के कप्तान अज़ीज़ुल हकीम तमीम (51) की बैटिंग की वजह से मैच भारत के हाथ से निकल रहा है। लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने ज़बरदस्त वापसी की। विहान मल्होत्रा ने 4 ज़रूरी विकेट लिए और खिलन पटेल ने बांग्लादेशी कप्तान को आउट करके भारत की जीत पक्की कर दी। पूरी बांग्लादेशी टीम 144 रन पर आउट हो गई।

