डोनाल्ड ट्रंप के ‘एयर फोर्स वन’ प्लेन में तकनीकी खराबी: स्विट्जरलैंड जाते समय DC में सेफ लैंडिंग
इंटरनेशनल डेस्क: US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बुधवार, 21 जनवरी 2026 को उनके स्पेशल प्लेन ‘एयर फोर्स वन’ में तकनीकी खराबी आ गई। यह घटना तब हुई जब प्रेसिडेंट ट्रंप स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जा रहे थे।सूत्रों और AP रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन में कुछ इलेक्ट्रिकल दिक्कतें थीं, जिसकी वजह से प्लेन को वाशिंगटन DC इलाके में सेफ लैंड कराना पड़ा।
राहत की बात यह है कि इस गड़बड़ी को मामूली बताया गया है और प्लेन की लैंडिंग पूरी तरह सेफ रही।

