T-20 में इशान किशन का तूफान: सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड, हवा में बल्ला उड़ता देख फैंस को ऋषभ पंत की याद आई
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे T-20 मैच में भारतीय बल्लेबाज इशान किशन ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से नया इतिहास रच दिया है। इस मैच के दौरान इशान किशन ने न सिर्फ तेज-तर्रार पारी खेली, बल्कि ऐसा कारनामा भी किया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड: इशान किशन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज फिफ्टी बनाने का अभिषेक शर्मा (22 गेंदों) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किशन ने कुल 32 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली।
जब हवा में उड़ा बल्ला: मैच के पांचवें ओवर में जब इशान किशन मिशेल सेंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, तो बल्ला उनके हाथ से फिसलकर हवा में उड़ गया। यह सीन देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स को तुरंत ऋषभ पंत की याद आ गई, जो अक्सर मैदान पर ऐसी अजीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेट पर लोग कह रहे हैं कि ईशान के अंदर ऋषभ पंत की आत्मा आ गई है।
मुश्किल समय में बचाई पारी: भारत को जीत के लिए 209 रन चाहिए थे, लेकिन संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने से टीम दबाव में थी। ऐसे समय में ईशान किशन ने आक्रामक रवैया अपनाया और जैक फाउल्केस के एक ओवर में 24 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

