ब्रेकिंग न्यूज़
IPL पर लगा बैन! जानें इस देश ने क्यों लिया यह फैसला

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ब्रॉडकास्टिंग पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। यह फैसला तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर हुए विवाद के बाद लिया गया है।

बढ़ रहा है विवाद: सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेट को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पहले बांग्लादेश टीम ने T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से मना कर दिया था और अब सरकार ने IPL के ब्रॉडकास्टिंग पर ही बैन लगा दिया है। बांग्लादेश में यह लीग पहले ‘टी स्पोर्ट्स’ पर ब्रॉडकास्ट होती थी, लेकिन अब वहां के क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा टूर्नामेंट का मजा नहीं ले पाएंगे।

किस देश में IPL नहीं दिखाया जाता? वैसे तो IPL दुनिया भर के 120 से ज्यादा देशों में देखा जाता है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इसका ब्रॉडकास्ट नहीं होता:

पाकिस्तान: पाकिस्तान में पिछले कई सालों से IPL बैन है और वहां के लोग अक्सर VPN का इस्तेमाल करके इसे देखने की कोशिश करते हैं।

दूसरे इलाके: कुछ अफ़्रीकी देश (सब-सहारा अफ़्रीका के बाहर), सेंट्रल एशियाई देश और कुछ आइलैंड जहाँ क्रिकेट पॉपुलर नहीं है, वहाँ भी ब्रॉडकास्ट नहीं हो रहा है।

फैंस के लिए बड़ा झटका: बांग्लादेश में IPL के लाखों फैंस हैं क्योंकि उनके कई स्टार खिलाड़ी जैसे अब्दुर रज्जाक, मोहम्मद अशरफुल, मशरफे मुर्तजा, लिटन दास और मुस्तफिजुर रहमान इस लीग का हिस्सा रहे हैं। सरकार के इस फैसले से खेल प्रेमियों में काफी निराशा है।l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *