लुधियाना में आतंकी साजिश नाकाम ! खालिस्तान कमांडो फोर्स के 2 सदस्य गिरफ्तार; हुए बड़े खुलासे
पंजाब डेस्क: पंजाब पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके राज्य में एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी है। ये आरोपी विदेश में बैठे अपने आकाओं के कहने पर लुधियाना में टारगेट किलिंग और सरकारी इमारतों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।
खुफिया जानकारी पर जॉइंट ऑपरेशन: पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), SAS नगर ने काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना के साथ मिलकर यह गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 9 mm पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

UK और जर्मनी से जुड़े तार: शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी UK और जर्मनी में मौजूद खालिस्तान कमांडो फोर्स से जुड़े हैंडलर्स के संपर्क में थे। ये हैंडलर्स उन्हें कट्टरपंथी सोच के जरिए निर्देश दे रहे थे। आरोपियों को ग्राउंड लेवल पर काम करने, खास लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने और सरकारी दफ्तरों की रेकी करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
सरकारी इमारतों की रेकी और सिक्योरिटी: आरोपी लुधियाना के मेन ऑफिस की रेकी कर रहे थे। गौरतलब है कि अगस्त 2024 से ही लुधियाना में जगराओं ब्रिज, पोस्ट ऑफिस, BSNL बिल्डिंग, पुलिस कमिश्नर ऑफिस (CP ऑफिस) और DIG घर के बाहर आतंकवादी हमलों के खतरों को देखते हुए सिक्योरिटी पहले ही कड़ी कर दी गई थी।
पुलिस एक्शन: इस बारे में SSOC पुलिस स्टेशन, SAS नगर में FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब जांच कर रही है कि इन आरोपियों के और क्या कनेक्शन हैं और उन्हें भविष्य में और क्या ज़िम्मेदारियां दी गई थीं।

