पद्म अवॉर्ड्स 2026 की घोषणा: एक्टर धर्मेंद्र, क्रिकेटर रोहित शर्मा और 131 दूसरी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने रविवार को साल 2026 के लिए देश के प्रतिष्ठित ‘पद्म अवॉर्ड्स’ की ऑफिशियल लिस्ट जारी कर दी। इस बार, राष्ट्रपति ने कुल 131 पद्म अवॉर्ड्स को मंज़ूरी दी है, जिसमें 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री अवॉर्ड शामिल हैं। ये अवॉर्ड उन हस्तियों को दिए जा रहे हैं जिन्होंने कला, साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान, खेल और समाज सेवा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में कीमती योगदान दिया है।
पद्म विभूषण और पद्म भूषण अवॉर्ड्स: जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन (मरणोपरांत), मशहूर वायलिन वादक एन. राजम और सीनियर वकील के. टी. थॉमस को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक अवॉर्ड, ‘पद्म विभूषण’ दिया जाएगा।जिन लोगों को ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया है, उनमें मशहूर सिंगर अलका याग्निक, एक्टर ममूटी, इंडस्ट्रियलिस्ट उदय कोटक, एडवरटाइजिंग गुरु पीयूष पांडे (मरणोपरांत) और टेनिस प्लेयर विजय अमृतराज के नाम शामिल हैं।
स्पोर्ट्स वर्ल्ड और दूसरे ‘अनसंग हीरोज़‘: पद्म श्री अवॉर्ड्स की लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिन्हें ‘अनसंग हीरोज़’ कहा जा रहा है। स्पोर्ट्स वर्ल्ड से इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा, महिला क्रिकेट कैप्टन हरमनप्रीत कौर और हॉकी प्लेयर सविता पुनिया को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। एक्टर सतीश शाह (मरणोपरांत) को भी इसी कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा।
लिस्ट की खास बातें:कुल 131 अवॉर्ड्स में 19 महिलाएं, 6 विदेशी नागरिक और 16 मरणोपरांत अवॉर्ड्स शामिल हैं।पद्म श्री लिस्ट में रतिलाल बोरिसागर, संत निरंजन दास, स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज और तरुण भट्टाचार्य जैसी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं।

