गुजरात के गांधीनगर में गंदे पानी से कहर ! टाइफाइड के कारण 104 बच्चे अस्पताल में भर्ती; प्रशासन में हड़कंप
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद अब गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भी गंदे पानी की सप्लाई के कारण गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है। यहां के अलग-अलग सेक्टरों में गंदा पानी पीने से सैकड़ों लोग टाइफाइड का शिकार हो गए हैं, जिनमें से 104 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
प्रभावित इलाके: जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर के सेक्टर 24, 26, 28 और आदिवारा इलाकों में टाइफाइड फैलने की पुष्टि हुई है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को लगातार बुखार, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में पता चला है कि इन इलाकों की पीने के पानी की सप्लाई लाइन में करीब 10 लीकेज थे, जिससे गंदा पानी सप्लाई में आ गया। सरकार और प्रशासन की कार्रवाई: इस घटना के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी खुद गांधीनगर के सिविल अस्पताल गए और बीमार बच्चों का हालचाल पूछा और हालात का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 40 टीमें बनाई हैं जो घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और पानी के सैंपल ले रही हैं। इसके साथ ही पाइपलाइन की मरम्मत का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
इंदौर की घटना का साया: गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर में भी गंदे पानी से 15 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 2800 लोग बीमार पड़ गए थे। अब गांधीनगर में पैदा हुई ऐसी स्थिति ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

