KBC 17 का इमोशनल फिनाले: अमिताभ बच्चन की आंखें नम हुईं, कहा- ‘अपनी ज़िंदगी का एक तिहाई हिस्सा आपके साथ बिताया’
एंटरटेनमेंट डेस्क: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर क्विज़ रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का सफर अब खत्म हो रहा है। इस शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल दिखे। दर्शकों से मिले अपार प्यार का शुक्रिया अदा करते हुए बिग बी की आंखें नम हो गईं।सफर को लेकर इमोशनल संबोधन: शो के फिनाले के दौरान अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कभी-कभी हम किसी पल को इतनी गहराई से जीते हैं कि जब वह अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचता है तो ऐसा लगता है जैसे अभी-अभी शुरू हुआ हो। उन्होंने आगे कहा कि अपनी ज़िंदगी का एक तिहाई से ज़्यादा हिस्सा दर्शकों के साथ बिताना उनके लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है।
दर्शकों के साथ अटूट रिश्ता: अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब भी उन्होंने कहा ‘मैं आ रहा हूं’ तो दर्शकों ने खुले हाथों से उनका स्वागत किया। वह इमोशनल हो गए और बोले, “जब मैं हंसा, तो तुम भी मेरे साथ हंसे और जब मेरी आंखें भर आईं, तो तुम्हारी आंखों से भी आंसू बह निकले।” उन्होंने साफ किया कि अगर ऑडियंस है, तो यह एक गेम है और तभी वह खुद हैं।
32 मिनट की सिंगिंग ने बांधा टाइम: फिनाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ बातें कीं, बल्कि अपनी सिंगिंग से सबका दिल भी जीत लिया। उन्होंने 32 मिनट तक लगातार कई क्लासिकल गाने गाकर शो में एक अलग ही टाइम बांध दिया, जिससे सब मंत्रमुग्ध हो गए।यह फिनाले एपिसोड सिर्फ एक शो का एंड नहीं है, बल्कि अमिताभ बच्चन और उनके फैंस के बीच गहरे इमोशनल बॉन्ड का भी सबूत है।

