T20 वर्ल्ड कप 2026: ICC का बांग्लादेश को बड़ा झटका; भारत के बाहर मैच कराने की मांग खारिज, पॉइंट्स गंवाने की चेतावनी
स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस रिक्वेस्ट को साफ तौर पर खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत के बाहर कराने की मांग की थी। ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को मौजूदा शेड्यूल के हिसाब से भारत में खेलने का निर्देश दिया है।
ICC की कड़ी चेतावनी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने BCB को साफ कर दिया है कि अगर वे भारत में खेलने के अपने फैसले पर अड़े रहे तो उन्हें पॉइंट्स गंवाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा, बांग्लादेश को टूर्नामेंट से खुद को अलग करने जैसा बड़ा कदम भी उठाना पड़ सकता है।
विवाद की जड़: मुस्तफिजुर रहमान: बताया जा रहा है कि बांग्लादेश बोर्ड ने यह कदम अपने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से कथित तौर पर हटाए जाने के विरोध में उठाया। जवाब में बांग्लादेश ने भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से एक भारतीय एंकर को हटा दिया।
भारत में बांग्लादेश का शेड्यूल: वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश को भारत के दो बड़े शहरों में मैच खेलने हैं:
फरवरी 07: बनाम वेस्टइंडीज (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
फरवरी 09: बनाम इटली (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
फरवरी 14: बनाम इंग्लैंड (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)फरवरी 17: बनाम नेपाल (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)।
ICC के इस फैसले के बाद अब देखना होगा कि बांग्लादेश अपनी जिद छोड़कर भारत आता है या नहीं।

