बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी: भीड़ ने एक ओर हिंदू की बेरहमी से हत्या कर दी
इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे वहां के अल्पसंख्यकों में डर का माहौल है। राजबारी जिले में एक और हिंदू युवक अमृत मंडल (उर्फ सम्राट) की कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
घटना की जानकारी: सूत्रों के मुताबिक, पंग्शा मॉडल पुलिस स्टेशन ने 29 साल के अमृत मंडल की हत्या की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अमृत पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामला भीड़ की हिंसा में बदल गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अमृत का नाम ‘सम्राट वाहिनी’ नाम के एक स्थानीय गैंग के लीडर के तौर पर भी दर्ज था।
बढ़ती हिंसा और आंकड़े: यह घटना मैमनसिंह शहर में दीपू चंद्र दास की हत्या के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जिन्हें ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था।
बांग्लादेश में हालात बहुत चिंताजनक बने हुए हैं:2025 में अब तक हिंसा में 184 लोगों की मौत हो चुकी है।पिछले 5 दिनों में चटगांव के रावजन इलाके में 7 हिंदू परिवारों के घरों में आग लगा दी गई है।ढाका में विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया ऑफिस और कल्चरल ऑर्गनाइज़ेशन पर भी हमला किया गया है।
सरकार का पक्ष: अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस के ऑफिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि अफवाहों या आरोपों के बहाने हिंसा की इजाज़त नहीं दी जा सकती। ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन ‘नो सलीश केंद्र’ ने भी इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है।

