बांग्लादेश में मशहूर सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर कट्टरपंथी भीड़ का हमला: 25 छात्र घायल, बीच में ही रद्द हुआ कार्यक्रम
इंटरनेशन डेस्क : बांग्लादेश में कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों पर हो रहे हमलों की कड़ी में अब मशहूर रॉकस्टार जेम्स (James) के कार्यक्रम को निशाना बनाया गया है। ढाका से लगभग 120 किलोमीटर दूर फरीदपुर में एक स्कूल की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस संगीत कार्यक्रम को हिंसा के कारण रद्द करना पड़ा।
घटना का विवरण: सूत्रों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है। हमलावरों ने जबरन कार्यक्रम में घुसने की कोशिश की और जब उन्हें रोका गया, तो भीड़ ने लोगों पर ईंट और पत्थरों से हमला शुरू कर दिया। इस हिंसक झड़प में कम से कम 25 छात्र घायल हुए हैं। स्थानीय रिपोर्टों और सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने इस कार्यक्रम का विरोध इसलिए किया क्योंकि वहां संगीत बज रहा था और बॉलीवुड गाने गाए जा रहे थे।
सांस्कृतिक संस्थानों पर संकट: मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि बांग्लादेश में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि:सांस्कृतिक केंद्र ‘छायानाट’ को जलाकर राख कर दिया गया है।लोक संस्कृति और नृत्य को बढ़ावा देने वाले संगठन ‘उदिची’ को भी आग के हवाले कर दिया गया है।मैहर घराने के मशहूर कलाकार सिराज अली खान भी देश के बिगड़ते हालातों के कारण बिना प्रस्तुति दिए ही भारत लौट गए हैं।
कौन हैं सिंगर जेम्स? जेम्स बांग्लादेश के सबसे प्रतिष्ठित गायकों और गीतकारों में से एक हैं। वह अपने रॉक बैंड ‘नागर बाउल’ के मुख्य गायक हैं। भारत में भी उनकी जबरदस्त लोकप्रियता है, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज दी है, जिनमें फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना ‘भीगी-भीगी’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का ‘अलविदा’ विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं।।

