शेयर मार्केट में सुस्ती का माहौल: सेंसेक्स स्पॉट, निफ्टी 25900 के ऊपर, ट्रंप के बयान से…
बिजनेस डेस्क: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, बुधवार, 17 दिसंबर को भारतीय शेयर मार्केट की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई। हालांकि मार्केट में जोश कम दिखा, लेकिन बड़े इंडेक्स अहम लेवल से ऊपर बने रहने में कामयाब रहे। शुरुआती ट्रेड में निवेशकों में न तो ज़्यादा जोश दिखा और न ही कोई बड़ी घबराहट। इंटरनेशनल डेवलपमेंट, कच्चे तेल की कीमतें और US से जुड़े संकेतों का असर मार्केट पर साफ दिखा।
मार्केट का हाल:
ट्रेड की शुरुआत में सेंसेक्स 140 पॉइंट्स बढ़कर 84,821 पर पहुंच गया।निफ्टी 51 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 25,914 के आसपास ट्रेड करता दिखा।निफ्टी का 25,850 के ऊपर रहना फिलहाल निवेशकों के लिए राहत की बात मानी जा रही है।ट्रंप का बयान बना बड़ा ट्रिगर–आज की ट्रेडिंग में US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर दिया गया बयान बड़ा ट्रिगर साबित हुआ। ट्रंप ने भारत को अमेरिका का एक अहम पार्टनर बताया है, जिससे मार्केट को ‘इमोशनल सपोर्ट’ मिल सकता है।
ग्लोबल मार्केट का हाल-
-दूसरी तरफ, ग्लोबल मार्केट से कोई मज़बूत संकेत नहीं मिले। US में कमज़ोर जॉब्स डेटा के कारण डाउ जोंस लगभग 300 पॉइंट्स तक फिसल गया। हालांकि, टेस्ला में तेज़ी के कारण नैस्डैक में थोड़ी बढ़त देखी गई।
कमोडिटी मार्केट का हाल–
कमोडिटी मार्केट में, रूस और यूक्रेन के बीच संभावित शांति समझौते की खबरों के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेज़ी से गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड $59 प्रति बैरल से नीचे आ गया है, जो लगभग पांच सालों में सबसे निचला लेवल है। वहीं, सेफ़-हेवन इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोना मज़बूत हुआ और कॉमेक्स गोल्ड $4,350 के आस-पास पहुँच गया।
IPOs में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है —
प्राइमरी मार्केट में IPOs में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज़ और पार्क मेडी वर्ल्ड के IPOs को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। खासकर QIB और NII कैटेगरी में भारी सब्सक्रिप्शन देखा गया, जो मार्केट के लिए पॉज़िटिव संकेत हैं।

