सावधान! FASTag एनुअल पास के नाम पर हो रहा बड़ा फ्रॉड; NHAI ने जारी की चेतावनी
बिजनेस डेस्क: अगर आप अपनी गाड़ी के लिए FASTag एनुअल पास खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने गाड़ी चलाने वालों को एक नए तरह के साइबर फ्रॉड के बारे में अलर्ट किया है, जिसमें नकली वेबसाइट FASTag पास बेचने का दावा कर रही हैं।
कैसे हो रहा है फ्रॉड? साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है। वे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेज के ज़रिए नकली वेबसाइट और लिंक भेज रहे हैं, जो एक साल की वैलिडिटी वाला FASTag पास देने का दावा करते हैं। इन लिंक पर क्लिक करने से न सिर्फ़ आपको 3,000 रुपये तक का फ़ाइनेंशियल नुकसान हो सकता है, बल्कि आपकी पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
सिर्फ़ इस ऐप से ही मिल सकता है असली पास:
NHAI ने साफ़ किया है कि FASTag एनुअल पास सिर्फ़ और सिर्फ़ ‘राजमार्गयात्रा’ (हाईवे ट्रैवल) मोबाइल ऐप से ही खरीदा जा सकता है। इस ऐप के अलावा, कोई दूसरी वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म इस पास को बेचने के लिए ऑथराइज़्ड नहीं है।
NHAI की एडवाइज़री: NHAI ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ (पहले Twitter) पर पोस्ट करके ये सावधानियां बरतने को कहा है:
– किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
– अपनी गाड़ी या FASTag की डिटेल्स किसी अनजान सोर्स के साथ शेयर न करें।
– हमेशा ऑफिशियल राजमार्गयात्रा ऐप का इस्तेमाल करें।
अगर कोई आपको किसी दूसरी वेबसाइट के ज़रिए पास बेचने की कोशिश करता है, तो समझ लें कि यह एक जाल है।

