ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली में प्रदूषण, क्लास 5 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी; ऑनलाइन चलेंगी क्लास

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली इस समय गंभीर एयर पॉल्यूशन की समस्या से जूझ रही है। प्रदूषण के खतरनाक लेवल को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दिल्ली में नर्सरी से क्लास 5 तक के स्कूल पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह फैसला बच्चों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि बढ़ते प्रदूषण की वजह से हवा बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत खतरनाक होती जा रही है।

एयर क्वालिटी और प्रदूषण के कारणदिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार जहरीली बनी हुई है। 15 दिसंबर के डेटा के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 548 है, जो ‘बहुत खतरनाक’ कैटेगरी में आता है। हवा में पार्टिकुलेट मैटर खतरनाक लेवल पर मौजूद हैं, जो सांस के जरिए शरीर में जाकर बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। एयर पॉल्यूशन की वजह से सांस की दिक्कतें, अस्थमा, सिरदर्द, आंखों में जलन और सर्दी-जुकाम बढ़ रहा है।

प्रदूषण के कारणों में गाड़ियों का धुआं, इंडस्ट्रियल प्रदूषण, कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी से निकलने वाली धूल और मौसम की स्थिति शामिल हैं। ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी हालांकि फिजिकल क्लास बंद कर दी गई हैं, लेकिन सरकार ने यह पक्का किया है कि स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर असर न पड़े। नर्सरी से क्लास 5 तक की क्लास पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में चलेंगी।गौरतलब है कि बहुत खराब एयर क्वालिटी के कारण सरकार ने हाल ही में GRAP 4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का फेज 4) भी लागू किया था।