ब्रेकिंग न्यूज़
डिलीवरी वर्कर्स की हड़ताल! नए साल के जश्न पर फिर सकता है पानी; खाने-पीने और किराने की डिलीवरी पर असर पड़ेगा

नेशनल डेस्क: अगर आप नए साल की शाम को घर से खाना या किराने का सामान ऑर्डर करने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। देश भर में करीब 1 लाख से 1.5 लाख गिग वर्कर्स (डिलीवरी पार्टनर्स) 31 दिसंबर को हड़ताल पर हैं, जिससे आपके जश्न में खलल पड़ सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, इस हड़ताल की मुख्य डिटेल्स और असर इस तरह हैं:

हड़ताल की वजह: यह कदम गिग एंड प्लेटफॉर्म सर्विस वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर उठाया है। डिलीवरी पार्टनर्स का कहना है कि वे कमाई में कमी, काम के लंबे घंटे और सिक्योरिटी और जॉब गारंटी की कमी की वजह से जूझ रहे हैं।

कौन से शहर होंगे प्रभावित: इस हड़ताल का मुख्य असर दिल्ली-NCR, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों के साथ-साथ कई टियर-2 शहरों में भी देखने को मिलेगा। अकेले दिल्ली में 5,000 से ज़्यादा वर्कर्स ऑफलाइन रहेंगे।

सर्विसेज़ पर असर: क्विक कॉमर्स ऐप्स के ज़रिए 5 से 10 मिनट में डिलीवरी अब मुमकिन नहीं होगी। कस्टमर्स को ऑर्डर कैंसल होने, डिलीवरी में देरी होने या अचानक कीमतों में बढ़ोतरी (सर्ज प्राइसिंग) का सामना करना पड़ सकता है।

कस्टमर्स के लिए सलाह: सूत्रों के मुताबिक, आखिरी समय की परेशानियों से बचने के लिए ज़रूरी सामान सीधे दुकानों से खरीदना बेहतर होगा। इमरजेंसी चीज़ों के लिए इंस्टेंट डिलीवरी ऐप्स पर निर्भर न रहने के निर्देश दिए गए हैं।तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) के प्रेसिडेंट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में वर्कर्स अचानक काम करना बंद कर देंगे, खासकर लंच और डिनर के समय जब डिमांड सबसे ज़्यादा होती है।