कनाडा में पंजाबी युवक की बेरहमी से हत्या: 28 साल के दिलराज सिंह की मौत
इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा के बर्नाबी इलाके में पंजाबी मूल के एक युवक की हत्या की दुखद खबर सामने आई है। मृतक की पहचान वैंकूवर के रहने वाले 28 साल के दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी: यह घटना 25 जनवरी, 2026 की है। जानकारी के मुताबिक, दिलराज सिंह गिल की हत्या करने के बाद हमलावरों ने जिस गाड़ी में वह सवार थे, उसमें आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर दूसरी गाड़ियों में बैठकर मौके से भाग गए।
गैंगवॉर का शक: मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में लगी आग बुझाई और सबूत इकट्ठा किए। जिस तरह से यह हत्या की गई, उसके आधार पर पुलिस का मानना है कि यह टारगेटेड किलिंग हो सकती है। पुलिस इस मामले की जांच गैंगवॉर के तौर पर भी कर रही है।
जांच जारी : मर्डर की गंभीरता को देखते हुए, मर्डर की जांच करने वाली स्पेशल टीम, इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने केस की जांच अपने हाथ में ले ली है। टीम अलग-अलग एंगल से घटना की गहराई से जांच कर रही है।

