ब्रेकिंग न्यूज़
एशियन गेम्स 2026: जापान दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का शेड्यूल जारी; सूर्यकुमार और हरमनप्रीत…

स्पोर्ट्स डेस्क: साल 2026 में होने वाले एशियन गेम्स के लिए क्रिकेट शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें इंडियन मेंस और विमेंस टीमें अपना दबदबा बनाए रखने के लिए जापान के मैदानों पर उतरेंगी। इस बार ये बड़े गेम्स जापान के शहर आइची-नागोया में होंगे। इंडिया दोनों कैटेगरी में अभी गोल्ड मेडल जीत चुका है और इस बार भी टाइटल बचाने के लिए मजबूत दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगा।

मेंस टीम का शेड्यूल और कप्तानी: मेंस क्रिकेट मैच T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जो 24 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेंगे। उम्मीद है कि इंडियन T20 टीम की लीडरशिप सूर्यकुमार यादव करेंगे। टूर्नामेंट फॉर्मेट के हिसाब से, टॉप 4 टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी, जबकि बाकी 6 टीमें शुरुआती राउंड में मुकाबला करेंगी। फाइनल (गोल्ड मेडल मैच) 3 अक्टूबर को सुबह 10:30 AM IST पर खेला जाएगा।

महिला टीम की चुनौतियाँ: महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू होगा और गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच 22 सितंबर को होगा। भारतीय महिला टीम की लीडरशिप शायद हरमनप्रीत कौर करेंगी और जापान जाएँगी। महिला टीमों के लिए डायरेक्ट नॉकआउट फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

मैच की जगह और समय: सभी मैच आइची प्रीफेक्चर के कोरोगी एथलेटिक पार्क में खेले जाएँगे। जापान और भारत के बीच समय के अंतर के कारण, भारतीय दर्शकों के लिए सुबह के मैच सुबह 5:30 AM बजे और दोपहर के मैच रात 10:30 PM बजे शुरू होंगे।