BJP नेता सुनील जाखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ी, मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में…
पंजाब डेस्क: BJP नेता सुनील कुमार जाखड़ की रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी।
टेस्ट के बाद डिस्चार्ज: हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने तुरंत उनकी जांच शुरू की और एंजियोग्राफी समेत कई ज़रूरी टेस्ट किए गए। राहत की बात यह रही कि मेडिकल जांच के बाद उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए हैं।
गवर्नर से मीटिंग टली: खराब सेहत के चलते सुनील जाखड़ ने पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ अपनी ज़रूरी मीटिंग टाल दी। मीटिंग सुबह 10 बजे राजपाल भवन में होनी थी। जाखड़ की गैरमौजूदगी में BJP नेता सुभाष शर्मा की लीडरशिप में एक डेलीगेशन गवर्नर से मिला।
पॉलिटिकल बैकग्राउंड: सुनील जाखड़ पंजाब की पॉलिटिक्स में एक बड़ी हस्ती हैं। वह पूर्व लोकसभा स्पीकर बलराम जाखड़ के बेटे हैं और अबोहर से तीन बार MLA रह चुके हैं। BJP में शामिल होने से पहले, वह कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।

