ब्रेकिंग न्यूज़
ILT20 फाइनल: मैदान के बीच में भिड़े पोलार्ड और नसीम शाह; डेजर्ट वाइपर्स ने MI एमिरेट्स को हराकर खिताब जीता

स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ILT20 फाइनल के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। डेजर्ट वाइपर्स के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह और MI एमिरेट्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड के बीच मैदान के बीच में जमकर लड़ाई हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद: यह घटना MI एमिरेट्स की पारी के 11वें ओवर में हुई। जब नसीम शाह ने ओवर की आखिरी गेंद फेंकी, तो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े पोलार्ड ने नसीम से कुछ कहा, जिसका नसीम ने तुरंत जवाब दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग इतनी तेज थी कि अंपायरों को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।

नसीम शाह ने गेंद से दिया जवाब: जब नसीम अपना अगला स्पेल फेंकने आए, तो पोलार्ड फिर से उन्हें उकसाते हुए दिखे, लेकिन इस बार नसीम ने अपनी गेंदबाजी से करारा जवाब दिया। पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर नसीम ने पोलार्ड को अपने जाल में फंसाया और 28 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। विकेट लेने के बाद नसीम का जोश और रिएक्शन देखने लायक था।

मैच का नतीजा:

डेज़र्ट वाइपर्स का प्रदर्शन: पहले बैटिंग करते हुए डेज़र्ट वाइपर्स ने 182 रन बनाए, जिसमें कप्तान सैम करन ने 74 रन की शानदार नाबाद पारी खेली।

MI एमिरेट्स की हार: 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पोलार्ड की टीम दबाव में बिखर गई और सिर्फ 136 रन पर आउट हो गई।

खिताबी जीत: डेज़र्ट वाइपर्स ने यह फाइनल मैच 46 रन से जीतकर ILT20 का खिताब अपने नाम किया।