साइना नेहवाल ने बैडमिंटन को अलविदा कहा: घुटने की चोट के कारण लिया रिटायरमेंट, कहा- ‘मुझमें अब और हिम्मत नहीं है’
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक 2012 की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने इंटरनेशनल बैडमिंटन से अपने रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है। 35 साल की साइना पिछले दो साल से घुटने की गंभीर समस्या से जूझ रही थीं, जिसके कारण वह कोर्ट से दूर थीं।
एक पॉडकास्ट के दौरान इमोशनल होते हुए साइना ने कहा कि उनके घुटनों का कार्टिलेज पूरी तरह से गायब हो गया है और वह आर्थराइटिस का शिकार हो गई हैं।
“मैंने अपनी शर्तों पर खेल छोड़ा”
साइना ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए कहा:
“मैंने दो साल पहले खेलना छोड़ दिया था। मुझे लगा कि मैं अपनी शर्तों पर खेल में आई थी और अपनी शर्तों पर इसे छोड़ रही हूं। जब आप शारीरिक रूप से खेलने में सक्षम नहीं होते हैं, तो आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है। वर्ल्ड लेवल पर खेलने के लिए 8-9 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है, लेकिन मेरे घुटने अब सिर्फ़ एक या दो घंटे के बाद ही सूज जाते हैं।”
शानदार करियर
साइना नेहवाल ने भारतीय बैडमिंटन को ग्लोबल स्टेज पर पहचान दिलाई। उनके करियर की कुछ बड़ी उपलब्धियां:
ओलंपिक: 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल (बैडमिंटन में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय)।
वर्ल्ड रैंकिंग: 2015 में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बनीं।
कॉमनवेल्थ गेम्स: 2010 और 2018 में सिंगल्स में गोल्ड मेडल।
टाइटल्स: उनके नाम 20 से ज़्यादा इंटरनेशनल टाइटल।
साइना ने अपना आखिरी मैच 2023 सिंगापुर ओपन में खेला। उनके रिटायरमेंट से भारतीय खेलों में एक सुनहरे युग का अंत हुआ।

