गंदे पानी का कहर ! इस राज्य में 8 लोगों की मौत और दर्जनों अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला
नेशनल डेस्क: देश के सबसे साफ शहर माने जाने वाले इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में गंदा पानी पीने से एक बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 66 से ज़्यादा लोग बीमार हैं और अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि मरने वालों की संख्या और भी ज़्यादा हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना की मुख्य जानकारी इस तरह है:
पीड़ितों की जानकारी: अब तक नंद लाल पाल, तारा बाई, उमा कोरी, गोमती रावत, सीमा प्रजापति, मंजुलता दिगंबर वाधे, उर्मिला यादव और संतोष बिचोलिया के नाम सामने आए हैं। प्रशासन ने बताया कि 3 मौतें गंदे पानी की वजह से हुईं, जबकि 5 की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई बताई जा रही है।
सरकारी कार्रवाई: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही के आरोप में जोनल ऑफिसर शालिग्राम शितोले और असिस्टेंट इंजीनियर योगेश जोशी को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।
राजनीतिक हंगामा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इंदौर के लोगों ने BJP को सभी सीटों पर जिताया, लेकिन बदले में सरकार ने उन्हें “पानी में जहर” दिया है। उन्होंने इसे सरकार का भ्रष्टाचार और नाकामी बताया है।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी: इलाके में उल्टी, दस्त और पेट दर्द के मामले तेजी से बढ़ने से करीब 2,000 लोग प्रभावित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की 25-30 टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।

