ब्रेकिंग न्यूज़
स्पेन में भयानक ट्रेन हादसा: दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर में 20 लोगों की मौत, 70 से ज़्यादा घायल

इंटरनेशनल डेस्क: स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत में एक बहुत ही दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है, जहाँ दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 70 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा? हादसा कॉर्डोबा के एडमुज इलाके में हुआ। जानकारी के मुताबिक, मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतरकर दूसरे ट्रैक पर पहुँच गई, जहाँ सामने से आ रही मैड्रिड-ह्यूएलवा ट्रेन से उसकी ज़ोरदार टक्कर हो गई। हादसे के समय दोनों ट्रेनों में करीब 500 यात्री सवार थे।

घटना का मंज़र: टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रेन के चार डिब्बों के एक्सल उड़ गए और एक डिब्बा ढलान से नीचे गिर गया। कॉर्डोबा फायर चीफ फ्रांसिस्को कार्मोना ने बताया कि एक ट्रेन पूरी तरह से तबाह हो गई। हादसे की वजह से मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच ट्रेन सर्विस रोक दी गई हैं।

बचाव काम में मुश्किलें: हादसा बहुत दूर और पहाड़ी इलाके में हुआ, जिसकी वजह से राहत और बचाव टीमों को पीड़ितों तक पहुंचने में काफी मुश्किल हो रही है। स्थानीय लोग खुद से पानी, खाना और कंबल लेकर मदद कर रहे हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेड क्रॉस की टीमें लगातार बचाव काम में लगी हुई हैं। यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।