जालंधर का युवक रूस-यूक्रेन युद्ध का शिकार: एजेंटों के धोखे में मौत, सेना में जबरन भर्ती होने के बाद…
पंजाब डेस्क: जालंधर जिले के गोराया शहर के 30 साल के नौजवान मंदीप कुमार की रूस-यूक्रेन युद्ध में मौत की दुखद खबर मिली है। मंदीप बेहतर भविष्य और नौकरी की तलाश में रूस गया था, लेकिन वह ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार हो गया।नौकरी का घोटाला और ज़बरदस्ती भर्ती: मंदीप को एजेंटों ने नौकरी का झूठा वादा करके रूस भेजा था, लेकिन वहां पहुंचते ही हालात पूरी तरह बदल गए। जानकारी के मुताबिक, उसे ज़बरदस्ती रूस की सेना में भर्ती कर लिया गया। मरने वाले के भाई जगदीप कुमार ने कहा कि मंदीप दिव्यांग था, जो सेना में भर्ती होने के लायक नहीं था, इसके बावजूद उसे जंग के मैदान में धकेल दिया गया।
यात्रा की जानकारी: मंदीप कुमार अपने रिश्तेदारों के साथ 17 सितंबर, 2023 को अमृतसर से फ्लाइट से अर्मेनिया पहुंचा था। वहां तीन महीने काम करने के बाद वह 9 दिसंबर, 2023 को रूस पहुंचा। उसके साथी भारत लौट आए थे, जबकि मंदीप रूस में ही रह गया।
परिवार का संघर्ष और बॉडी की वापसी: मंदीप के गायब होने के बाद, उसका भाई उसे ढूंढने के लिए रूस भी गया और केंद्र और पंजाब सरकार के सामने यह मामला उठाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। कई महीनों के इंतज़ार के बाद, मंदीप की बॉडी अब भारत लाई गई है, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिवार अब यह मामला विदेश मंत्रालय के सामने उठाएगा और रूस की कोर्ट में केस करने की योजना बना रहा है।

