ब्रेकिंग न्यूज़
पाकिस्तानी टेररिस्ट कैंप पर इंडियन आर्मी की पैनी नज़र: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली: इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। 13 जनवरी 2026 को मानेकशॉ सेंटर में हुई इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने देश की सुरक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बात की।

8 टेररिस्ट कैंप निशाने पर: आर्मी चीफ ने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) और लाइन ऑफ कंट्रोल (LC) के पार करीब 8 टेररिस्ट कैंप हैं, जहां ट्रेनिंग जैसी गतिविधियां चल रही हैं। उन्होंने साफ किया कि इंडियन आर्मी उन पर नज़र रख रही है और पाकिस्तान की किसी भी संदिग्ध गतिविधि या गलती का तुरंत और सख्ती से जवाब दिया जाएगा।

बॉर्डर के हालात:

नॉर्दर्न बॉर्डर (चीन): चीन से लगी नॉर्दर्न बॉर्डर पर हालात धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं, लेकिन आर्मी लगातार अलर्ट है।

जम्मू और कश्मीर: यहां हालात सेंसिटिव हैं लेकिन पूरी तरह कंट्रोल में हैं। ‘ऑपरेशन सिंधुर’ अभी भी जारी है।

मणिपुर: पूर्वी राज्य मणिपुर में भी हालात अब स्थिर हो रहे हैं।

मॉडर्नाइजेशन और स्वदेशी हथियार
सेना अब मॉडर्नाइजेशन पर खास जोर दे रही है। जनरल द्विवेदी के मुताबिक, भारतीय सेना का 90 परसेंट गोला-बारूद अब स्वदेशी हो गया है। आने वाले समय में एडवांस्ड ब्रह्मोस मिसाइल, ड्रोन और लोइटरिंग म्यूनिशन पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा, सेना ने साल 2026 को ‘ईयर ऑफ नेटवर्किंग एंड डेटा सेंट्रिसिटी’ घोषित किया है ताकि युद्ध के दौरान फैसले लेने की क्षमता बढ़ाई जा सके।

सेना में महिलाओं की भूमिका: सेना में महिलाओं की भर्ती को और बढ़ावा दिया जाएगा। अब महिलाओं को AEC (आर्मी एजुकेशनल कोर) और मेडिकल (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में भी सिपाही और फायरमैन के तौर पर भर्ती किया जाएगा।