2026 की पहली बड़ी कामयाबी: ISRO ने ‘EOS-N1 अन्वेषा’ सैटेलाइट लॉन्च किया; बॉर्डर पर नज़र रखने के लिए भारत को मिलेगी ‘दिव्य दृष्टि’
नेशनल डेस्क: साल 2026 की शानदार शुरुआत करते हुए, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) ने सोमवार, 12 जनवरी को अपना पहला मिशन PSLV-C62 सफलतापूर्वक पूरा किया। इस मिशन के तहत, भारत का अहम सैटेलाइट ‘EOS-N1 अन्वेषा’ सुबह करीब 10:17 बजे सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया।
खास बातें और क्षमताएं:
DRDO का योगदान: यह सैटेलाइट एक हाइपरस्पेक्ट्रल अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट है जिसे मुख्य रूप से डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (DRDO) ने बनाया है।
बॉर्डर पर नज़र रखना: यह सैटेलाइट भारत के बॉर्डर पर नज़र रखने, छिपे हुए टारगेट का पता लगाने और माहौल की निगरानी में क्रांति लाएगा।

