ब्रेकिंग न्यूज़
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी: कट्टरपंथियों ने हिंदू के घर में आग लगाई, यूनुस सरकार बेखबर

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश में हिंदू माइनॉरिटीज़ के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा घटना सिलहट ज़िले के गोवाईघाट में नंदिरगांव संघ के बहोर गांव में सामने आई है, जहां इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक हिंदू परिवार को निशाना बनाया। कट्टरपंथियों ने बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा दी।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग तेज़ी से पूरे घर में फैल गई और परिवार के लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।

आग लगने से घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार इन घटनाओं के बावजूद सो रही है।ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज़ (HRCBM) के डेटा के मुताबिक, बांग्लादेश में माइनॉरिटीज़ को सिस्टमैटिक तरीके से टारगेट किया जा रहा है।

संगठन ने कहा कि 6 जून 2025 से 5 जनवरी 2026 के बीच देश के 45 जिलों में करीब 116 माइनॉरिटी की मौत हुई, जिसमें मर्डर और लिंचिंग जैसी घटनाएं शामिल हैं।इंटरनेशनल रिएक्शन ब्रिटिश MP प्रीति पटेल ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

उन्होंने ब्रिटिश सरकार से अपील की है कि वह बांग्लादेश में धार्मिक आजादी और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने असर का इस्तेमाल करे।