ब्रेकिंग न्यूज़
ट्रंप का ‘टैरिफ बम’! रूस से तेल खरीदने पर 500% टैक्स; भारत और चीन पर सीधे आर्थिक हमले की तैयारी

इंटरनेशनल डेस्क: US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर सीधा निशाना साधने की तैयारी कर ली है जो रूस से तेल खरीदकर प्रेसिडेंट पुतिन की “वॉर मशीन” को बढ़ावा दे रहे हैं। US सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने घोषणा की है कि ट्रंप ने “रशिया सैंक्शन्स एक्ट 2025” नाम के एक दोनों पार्टियों के बिल को हरी झंडी दे दी है, जिसका मुख्य टारगेट भारत, चीन और ब्राजील जैसे देश हैं।

500 परसेंट टैक्स की तैयारी: इस प्रस्तावित बिल के मुख्य नियमों के अनुसार, रूस से रियायती दरों पर कच्चा तेल खरीदने वाले देशों से US में इंपोर्ट होने वाले सभी सामान और सर्विस पर टैक्स (टैरिफ) उनकी कीमत का कम से कम 500 परसेंट तक बढ़ाया जा सकता है। सीनेटर ग्राहम के अनुसार, इस बिल पर अगले हफ्ते की शुरुआत में वोटिंग हो सकती है। इस कदम का मकसद यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस की मदद करने वाले देशों पर “बहुत ज़्यादा दबाव” डालना है।

भारत पर असर और ट्रंप का दावा: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारतीय सामान पर लगाए गए ज़्यादा टैरिफ की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाखुश हैं। ट्रंप ने एक मीटिंग में कहा कि हालांकि PM मोदी के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन टैरिफ के मुद्दे ने कुछ तनाव पैदा किया है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर भारत रूसी तेल इंपोर्ट पर US की चिंताओं को दूर नहीं करता है, तो वॉशिंगटन टैरिफ को और भी बढ़ा सकता है।

भारत का साफ़ रुख: दूसरी ओर, भारत सरकार ने पहले ही ट्रंप के उन दावों को खारिज कर दिया था कि PM मोदी ने रूसी तेल खरीदना बंद करने का कोई भरोसा दिया है। भारत ने यह साफ़ कर दिया है कि उसके एनर्जी से जुड़े फ़ैसले पूरी तरह से देश के हितों पर आधारित हैं, खासकर तब जब इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतें ऊपर-नीचे हो रही हों।