ब्रेकिंग न्यूज़
अमेरिका जाने वाले हो जाए सावधान! ट्रंप सरकार ने एंट्री-एग्जिट के नियम किए सख्त ; पढ़ ले पूरी ख़बर

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका जाने का प्लान बना रहे भारतीयों के लिए एक ज़रूरी खबर है। अमेरिका प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशियों के US में आने और जाने के नियम पहले से कहीं ज़्यादा सख्त कर दिए हैं। अब पहली बार बच्चों और सीनियर सिटिजन को भी एयरपोर्ट पर एक खास बायोमेट्रिक प्रोसेस से गुज़रना होगा।सूत्रों के मुताबिक, इस नए सिस्टम (TVS) की मुख्य डिटेल्स इस तरह हैं:

नई कैटेगरी शामिल: ‘ट्रैवलर वेरिफिकेशन सर्विस’ (TVS) के तहत अब 14 साल से कम उम्र के बच्चों और 79 साल से ज़्यादा उम्र के सीनियर सिटिजन के लिए बायोमेट्रिक चेकिंग ज़रूरी कर दी गई है।

नया सिस्टम क्या है? इस सिस्टम में विदेशियों की पहचान वेरिफाई करने के लिए फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके फोटो खींचे जाएंगे और कुछ मामलों में फिंगरप्रिंट भी देने होंगे।

डिप्लोमैट पर भी लागू: ये नियम सिर्फ आम टूरिस्ट पर ही नहीं बल्कि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पर आने वाले डिप्लोमैटिक गेस्ट पर भी लागू होंगे।

कब और कहाँ: ये नए नियम 26 दिसंबर से US के सभी एयरपोर्ट, बॉर्डर चेकपॉइंट और सीपोर्ट पर असरदार तरीके से लागू हो गए हैं।

भारतीयों पर असर: दुनिया भर में US आने वाले लोगों में भारतीय तीसरा सबसे बड़ा ग्रुप है। सूत्रों के मुताबिक, 2025 में हर दिन करीब 4,000 भारतीय US पहुँचे हैं और इस साल कुल 1.5 मिलियन भारतीयों ने US की यात्रा की है। इस नए नियम की वजह से, अब भारतीय परिवार, जो अपने बच्चों या बुज़ुर्ग माता-पिता के साथ यात्रा कर रहे हैं, उन्हें ज़्यादा चेकिंग टाइम के लिए तैयार रहना होगा।