बजट 2026: रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा देश का बजट !
नेशनल डेस्क: देश का यूनियन बजट-2026 इस बार 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के बजट सेशन के लिए अपनी मंज़ूरी दे दी है, जो 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा।
ज़रूरी तारीखें और प्रोग्राम: सेशन के प्रोग्राम के मुताबिक, राष्ट्रपति का पारंपरिक भाषण 28 जनवरी को होगा, जिसमें वे दोनों सदनों की जॉइंट मीटिंग को एड्रेस करेंगे। 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की वजह से सदन की मीटिंग नहीं होगी। इसके बाद 30 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किए जाने की संभावना है। खास बात यह है कि रविवार होने के बावजूद बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।
दो फेज़ में होगा सेशन: बजट सेशन दो फेज़ में होगा। पहला फेज़ 13 फरवरी को खत्म होगा, जिसके बाद संसद करीब एक महीने के लिए स्थगित हो जाएगी। सेशन का दूसरा फेज़ 9 मार्च से शुरू होगा। वैसे तो सेशन आमतौर पर शुक्रवार को खत्म होता है, लेकिन 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने की वजह से यह सेशन 2 अप्रैल (गुरुवार) को खत्म होगा।
बजट से जुड़ी कुछ खास बातें: इस बार का बजट कई मायनों में अलग होने वाला है। रविवार को बजट पेश होने के अलावा, चर्चा का एक और टॉपिक यह है कि इस बार फाइनेंस मिनिस्ट्री में फाइनेंस सेक्रेटरी नहीं है, फिर भी बजट की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। फाइनेंस सेक्रेटरी आमतौर पर बजट प्रोसेस को दिशा देने और डिपार्टमेंट्स के बीच कोऑर्डिनेट करने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं।

