ब्रेकिंग न्यूज़
ट्रंप के ‘ट्रैवल बैन’ को मिला कड़ा जवाब: इन देशों ने अमेरिकी नागरिकों की एंट्री पर लगाया बैन

इंटरनेशनल डेस्क: US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिस संभालने के बाद, अलग-अलग देशों के नागरिकों की US में एंट्री को लेकर सख्त रुख अपनाया गया है। ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने दुनिया के 39 देशों के नागरिकों पर सख्त ट्रैवल बैन लगाए हैं, जिसके जवाब में अब दो देशों ने भी अमेरिकी नागरिकों के लिए अपने दरवाज़े बंद कर दिए हैं।

बुर्किना फासो और माली का एक्शन अमेरिका के इस कदम के जवाब में, बुर्किना फासो और माली ने अमेरिकी नागरिकों के अपने देशों में आने पर बैन लगा दिया है। बुर्किना फासो के विदेश मंत्री करामोको जीन-मैरी ट्रैओरे ने साफ कर दिया है कि वे अमेरिकी नागरिकों पर ठीक वही नियम लागू करेंगे जो अमेरिका ने उनके नागरिकों के लिए किए हैं। माली के विदेश मंत्रालय ने भी ऐसी ही शर्तें लागू करने का ऐलान किया है और US द्वारा बिना किसी सलाह-मशविरा के लिए गए इस बड़े फैसले पर अफसोस जताया है।

कौन से देश US के बैन के दायरे में हैं?

सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने जिन 39 देशों पर पूरी तरह या कुछ बैन लगाया है, उनमें से 25 अफ्रीकी देश हैं। इन बड़े देशों में शामिल हैं:

सीरिया और फ़िलिस्तीन।

नाइजर, सिएरा लियोन और साउथ सूडान।

सेनेगल और आइवरी कोस्ट (कुछ बैन)।

FIFA वर्ल्ड कप पर असर ये बैन

ऐसे समय में लगाए गए हैं जब US और कनाडा में FIFA वर्ल्ड कप होना है। बैन किए गए कई देश इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई भी कर चुके हैं। हालांकि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि प्लेयर्स को एंट्री की इजाज़त होगी, लेकिन फ़ैन्स के आने को लेकर अभी स्थिति साफ़ नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में ‘नो एंट्री’! सीरिया, माली समेत 39 देशों पर ट्रैवल बैन बढ़ाया

इंटरनेशनल डेस्क: US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार, 17 दिसंबर, 2025 को उन देशों की लिस्ट बढ़ा दी जिन पर पूरा ट्रैवल बैन लगा है, जिसके तहत सीरिया और माली समेत 39 देशों के नागरिकों के US में आने पर बैन लगा दिया गया है।व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने इस डिटेल्ड बैन के लिए एक घोषणा पर साइन किए हैं।

इस फैसले के तहत बुर्किना फासो, माली, नाइजर, साउथ सूडान, सीरिया के नागरिकों और जिनके पास फ़िलिस्तीनी अथॉरिटी से जारी ट्रैवल डॉक्यूमेंट हैं, उन पर बैन लगा दिया गया है।इस कार्रवाई में लाओस और सिएरा लियोन पर भी पूरा बैन लगाया गया है, जिन पर पहले सिर्फ थोड़ा बैन था।

यह डिटेल्ड बैन 1 जनवरी से लागू होगा।ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि विदेशी आतंकवादियों और दूसरे सुरक्षा खतरों से बचाने के लिए यह बैन ज़रूरी है। गौरतलब है कि इससे पहले जून में ट्रंप ने 12 देशों के नागरिकों के US में आने पर बैन लगाने वाली एक घोषणा पर साइन किए थे, और यह बैन अभी भी लागू है।