ब्रेकिंग न्यूज़
30 करोड़ रुपये का फ्रॉड केस: विक्रम भट्ट और पत्नी की बेल एप्लीकेशन खारिज, 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा

एंटरटेनमेंट डेस्क: मशहूर फिल्ममेकर-डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबर भट्ट को 30 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस में कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने दोनों की फाइनल बेल एप्लीकेशन खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। अब दोनों उदयपुर जेल में रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, विक्रम भट्ट पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में बड़े मुनाफे का वादा करके उदयपुर के डॉक्टर अजय से अलग-अलग किश्तों में करीब 30 करोड़ रुपये लिए थे। पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि रकम लेने के बाद उन्हें न तो फिल्म की कमाई में हिस्सा दिया गया और न ही उनकी रकम वापस की गई। इसके बाद डॉक्टर ने उदयपुर पुलिस में फ्रॉड का केस दर्ज कराया था।केस दर्ज होने के बाद उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर उदयपुर ले आई।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों ने सेहत का हवाला देते हुए फाइनल बेल मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने फैक्ट्स और केस डायरी के आधार पर बेल देने से मना कर दिया।मीडिया से बात करते हुए विक्रम भट्ट ने पहले अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि यह मामला आपसी गलतफहमी का नतीजा है, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हालांकि, पुलिस जांच में गंभीर फैक्ट्स सामने आने के बाद कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। इस हाई-प्रोफाइल केस ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी है।