ब्रेकिंग न्यूज़
अमेरिका ने सीरिया में ‘ऑपरेशन हॉकआई’ शुरू किया; 12 आतंकी ठिकाने तबाह किए

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका ने आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन करते हुए सीरिया में ‘ऑपरेशन हॉकआई’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत US एयर फोर्स ने शुक्रवार को सीरिया के अलग-अलग इलाकों में 12 से ज़्यादा आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कीं। इस ऑपरेशन में मुख्य रूप से आतंकियों के ठिकानों और उनके हथियारों के गोदामों को निशाना बनाया गया।

दो सैनिकों की मौत का बदला: यह ऑपरेशन हाल ही में 13 दिसंबर को हुए हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें सीरिया में तैनात दो अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। मारे गए सैनिकों की पहचान सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस टोवर (25 साल) और सार्जेंट विलियम नैथेनियल हॉवर्ड (29 साल) के तौर पर हुई है, जो आयोवा नेशनल गार्ड में सेवा दे रहे थे।’ऑपरेशन हॉकआई’ नाम क्यों दिया गया? इस मिशन का नाम बहुत ही इमोशनल वजह से रखा गया है क्योंकि शहीद हुए दोनों सैनिक आयोवा राज्य से थे, जिसे अमेरिका में ‘हॉकी स्टेट’ के नाम से जाना जाता है। सेना ने अपने सैनिकों के सम्मान में इस काउंटर-ऑपरेशन को यह खास नाम दिया है।

ट्रंप और रक्षा मंत्री की चेतावनी: US रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने साफ किया कि यह किसी नए युद्ध की शुरुआत नहीं है, बल्कि दुश्मनों को दिया गया करारा जवाब है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों की रक्षा करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका पर हमला करने वालों को अब पहले से भी ज्यादा गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

सीरिया में मौजूदा हालात: US अधिकारियों के मुताबिक, सीरिया में अभी भी सैकड़ों US सैनिक तैनात हैं जो लंबे समय से ISIS के खिलाफ लड़ रहे हैं। हालांकि सीरियाई सरकार ने 13 दिसंबर के हमले को अपने अंदरूनी सुरक्षा बलों का हिस्सा बताया, लेकिन US का मानना है कि टारगेट मिलिटेंट्स से जुड़े थे। US ने साफ कर दिया है कि वह ‘ऑपरेशन इनहेरेंट रिज़ॉल्व’ के तहत आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करना जारी रखेगा।