PM मोदी इसी हफ्ते पंजाब आएंगे, डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेकेंगे
पंजाब डेस्क: गुरु रविदास महाराज जी की 649वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को पंजाब दौरे पर आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक होंगे।
बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे यहां पहुंचेंगे।प्रधानमंत्री का यह दौरा गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के पावन अवसर को समर्पित रहेगा।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और डेरा प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बता दें कि 25 जनवरी को ही डेरा सचखंड बल्लां के संत निरंजन दास जी को पद्मश्री अवॉर्ड के लिए चुना गया था। इसके बाद PM का ये दौरा हो रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर 2025 को उस समय पंजाब दौरे पर आए थे। जब पंजाब में बाढ़ आई हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हिमाचल के साथ पंजाब का हवाई जहाज से दौरा किया था। साथ ही गुरदासपुर के आर्मी एरिया में किसानों से मुलाकात की थी। इस दौरान पंजाब सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों से मीटिंग भी की थी। इस दौरान वित्तीय सहायता के रूप में ₹1,600 करोड़ देने का ऐलान किया था।

