फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया; कहा- ‘भगवान मुझे हिम्मत दे’
एंटरटेनमेंट डेस्क: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बताया कि वह एक हफ़्ते के लिए ‘डिजिटल डिटॉक्स’ पर जा रहे हैं। करण ने साफ़ किया है कि इस दौरान वह न तो कोई पोस्ट करेंगे, न स्क्रॉल करेंगे और न ही किसी के डायरेक्ट मैसेज (DM) का जवाब देंगे।
सोशल मीडिया के ‘खोखले शोर’ से परेशान: करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैले “खोखले शोर” और नेगेटिविटी पर खुलकर बात की। उनका मानना है कि असल ज़िंदगी और दर्शकों का प्यार हमेशा वर्चुअल दुनिया के शोर से ऊपर होता है। यह फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था।
वरुण धवन का सपोर्ट: हाल ही में करण जौहर एक्टर वरुण धवन के सपोर्ट में भी उतरे, जिन्हें फ़िल्म ‘बॉर्डर 2’ के प्रमोशनल कंटेंट के लिए ट्रोल किया गया था। करण ने बॉलीवुड की मजबूत वापसी पर भरोसा जताते हुए कहा कि ‘धुरंधर’ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्मों की सफलता यह साबित करती है कि हिंदी सिनेमा फिर से अपनी पहचान बना रहा है।

