ब्रेकिंग न्यूज़
मेक्सिको में भीषण विमान हादसा: प्राइवेट जेट बिल्डिंग से टकराया, 7 लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क : मेक्सिको के सैन माटेओ एटेंको में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। अकापुल्को से टोलुका जा रहा एक छोटा प्राइवेट विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान के पायलट सहित सभी 7 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सैन माटेओ एटेंको में टोलुका एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर दूर एक औद्योगिक क्षेत्र में हुई।

आपात लैंडिंग की कोशिश में हादसा

जानकारी के अनुसार, Cessna Citation III (रजिस्ट्रेशन XA-PRO) नामक यह विमान नजदीकी फुटबॉल मैदान पर आपात लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान, विमान पास में स्थित एक व्यावसायिक इमारत की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिसने आसपास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया।

130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

सैन माटेओ एटेंको की मेयर आना मुनिज ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दमकल और बचाव दल मौके पर पहुंचे। एहतियातन, आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, जिसके चलते प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।अधिकारियों ने बताया है कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि विमान तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *