WhatsApp का नया धमाका: अब चैनल एडमिन सीधे अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे इनवाइट, जानें कैसे काम करेगा यह फीचर
नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब iOS यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जो चैनल एडमिन को अपनी ऑडियंस और एंगेजमेंट बढ़ाने में बड़ी मदद देगा।
इस फीचर के जरिए एडमिन अब अपने कॉन्टैक्ट्स को सीधे चैनल जॉइन करने के लिए इनवाइट कर पाएंगे।
64 लोगों को एक साथ भेज सकेंगे बुलावा
इस नए फीचर की टेस्टिंग वर्तमान में iOS 25.37.10.74 बीटा वर्जन पर चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार:चैनल एडमिन अब सीधे चैनल इंफॉर्मेशन पेज से अपने फॉलोअर्स या कॉन्टैक्ट्स को इनवाइट कर सकते हैं।एडमिन एक बार में अधिकतम 64 कॉन्टैक्ट्स को चुनकर उन्हें चैनल के बारे में नोटिफाई कर पाएंगे।जैसे ही एडमिन कॉन्टैक्ट्स को चुनेंगे, WhatsApp अपने आप एक इनविटेशन मैसेज जेनरेट करेगा।
इस मैसेज में चैनल का प्रीव्यू और उसे फॉलो करने के लिए एक एक्शन बटन भी दिया जाएगा।सुरक्षा और गोपनीयता का रखा गया है ध्यान WhatsApp ने इस फीचर को इस तरह डिजाइन किया है कि इसका गलत इस्तेमाल (Spam) न हो सके। स्पैम डिटेक्शन से बचने के लिए कंपनी एक टेम्पररी ब्रॉडकास्ट लिस्ट का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा, यह इनविटेशन मैसेज केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने एडमिन का मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव किया हुआ है।
गौरतलब है कि यह फीचर सबसे पहले Android के बीटा वर्जन पर देखा गया था और अब इसे iPhone यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है।
कुछ अन्य बड़े बदलाव भी हैं कतार में चैनल इनवाइट
फीचर के अलावा WhatsApp कई और अपडेट्स पर भी काम कर रहा है:कंपनी स्टेटस अपडेट्स में विज्ञापनों (Ads) का विस्तार कर रही है।रिएक्शन ट्रे में डिफ़ॉल्ट इमोजी के सेट में नए इमोजी शामिल करने की तैयारी है।लिंक्ड डिवाइस मेनू के अंदर पेरिफेरल्स लिस्ट (Peripherals List) पर भी काम चल रहा है।

