ब्रेकिंग न्यूज़
14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने इंडियन टीम के कैप्टन! साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मिली कमान

स्पोर्ट्स डेस्क: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की जूनियर मेन्स सिलेक्शन कमिटी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ ODI सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान में सबसे बड़ी खबर वैभव सूर्यवंशी का अपॉइंट होना है, जिन्हें सिर्फ 14 साल की उम्र में इंडियन अंडर-19 टीम का कैप्टन बनाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की मेन डिटेल्स इस तरह हैं:

वैभव सूर्यवंशी की कैप्टनशिप: 2024 में डेब्यू करने वाले विस्फोटक बाएं हाथ के बैट्समैन वैभव सूर्यवंशी पहली बार इंडियन टीम को लीड करेंगे। वह 3 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की ODI सीरीज में चार्ज संभालेंगे।

कैप्टनशिप की वजह: रेगुलर कैप्टन आयुष महात्रे और वाइस-कैप्टन विहान मल्होत्रा कलाई की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हैं। दोनों अभी BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) में रिहैबिलिटेशन से गुज़र रहे हैं और सीधे वर्ल्ड कप टीम से जुड़ेंगे।वर्ल्ड कप की तैयारी: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 अगले महीने ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है। आयुष महात्रे वर्ल्ड कप के लिए टीम को लीड करते रहेंगे, लेकिन साउथ अफ़्रीका सीरीज़ वैभव के लिए कप्तानी के गुर सीखने का एक खास मौका होगी।सीरीज़ का शेड्यूल: भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच तीनों ODI मैच 3, 5 और 7 जनवरी को विलोमूर पार्क (बेनोनी) में खेले जाएँगे।

इंडियन टीम: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (वाइस-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह और दूसरे युवा खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *