‘हम भी नहीं झुकेंगे…’: भारत की ‘नो-हैंडशेक’ पॉलिसी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी का बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ और होम मिनिस्टर मोहसिन नकवी ने भारत की ‘नो-हैंडशेक’ पॉलिसी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि पाकिस्तान भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने साफ किया कि अगर भारतीय टीम इसी रुख पर कायम रहती है, तो पाकिस्तान भी हाथ मिलाने के लिए मजबूर नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, इस विवाद के मुख्य पॉइंट इस तरह हैं:
नकवी का पक्ष: मोहसिन नकवी ने कहा कि मुकाबला अब बराबरी का होगा। उनके मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने उन्हें दो बार क्रिकेट और पॉलिटिक्स को अलग रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि PCB भारत पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता, लेकिन वे कोई एकतरफा पहल भी नहीं करेंगे।
भारत की पॉलिसी का बैकग्राउंड: एशिया कप के बाद, भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला किया है। यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीय टूरिस्ट के सम्मान और एकजुटता के तौर पर लिया गया है।
ताज़ा विवाद: हाल ही में हुए U-19 एशिया कप के दौरान, भारतीय टीम ने न सिर्फ़ हाथ मिलाने से परहेज़ किया, बल्कि मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया।
मिलिट्री एक्शन का संदर्भ: सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में बॉर्डर पार आतंकी ठिकानों के ख़िलाफ़ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम का एक मिलिट्री ऑपरेशन भी शुरू किया।

