बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन: नॉमिनेशन फाइल करने के अगले ही दिन हुआ निधन
इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेशी पॉलिटिक्स में एक युग का अंत हो गया है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 साल की थीं और लंबे समय से हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही थीं।
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना की ज़रूरी डिटेल्स इस तरह हैं:
चुनाव और नॉमिनेशन: खालिदा जिया की मौत बहुत ही हैरान करने वाले समय पर हुई। उन्होंने अपनी मौत (सोमवार को) से ठीक एक दिन पहले फरवरी 2026 में होने वाले 13वें पार्लियामेंट्री इलेक्शन के लिए तीन अलग-अलग सीटों (फेनी-1, बोगरा-7 और दिनाजपुर-3) से अपना नॉमिनेशन पेपर फाइल किया था।पॉलिटिकल सफर और कानूनी राहत: वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। हालांकि उन पर कई करप्शन केस चल रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2025 में आखिरी केस में उन्हें बरी कर दिया, जिससे उनके दोबारा चुने जाने का रास्ता साफ हो गया।
फ़ैमिली डिटेल्स: उनके बड़े बेटे और BNP के वर्किंग चेयरमैन तारिक रहमान ने भी दो सीटों से चुनाव लड़ने के लिए अपना नॉमिनेशन पेपर फाइल किया है। खालिदा ज़िया के छोटे बेटे अराफ़ात की 2015 में मौत हो गई थी।
आखिरी बार पब्लिक में दिखे: उन्हें आखिरी बार 21 नवंबर को ढाका कैंट में बांग्लादेश आर्मी के एक इवेंट में व्हीलचेयर पर देखा गया था, जहाँ वे काफी बीमार लग रहे थे।बांग्लादेश में 12 फरवरी को पार्लियामेंट्री इलेक्शन होने हैं, लेकिन मुख्य विपक्षी नेता की मौत ने देश के पॉलिटिकल हालात में नई हलचल मचा दी है।

