IND vs PAK U19 एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला ‘सूर्यवंशी’ का बल्ला, भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाए
स्पोर्ट्स डेस्क: U-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप A का 5वां मैच दुबई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए।
वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप रहे
भारतीय टीम को पहला झटका बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा, जिन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले मैचों में UAE के खिलाफ 171 रन की शानदार पारी खेलकर शतक बनाने वाले सूर्यवंशी आज अपना कमाल नहीं दिखा सके। वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यवंशी 3.2 ओवर में मोहम्मद सैयम की गेंद पर कैच आउट हुए।
कप्तान आयुष महत्रे की तेज़ पारी खत्म
भारत को दूसरा झटका कप्तान आयुष महत्रे ने दिया। महत्रे ने अच्छी बैटिंग की और 25 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। 9.5 ओवर में मोहम्मद सय्याम की बॉलिंग के दौरान हमज़ा ज़हूर ने उन्हें कैच आउट कर दिया। अभी भारत ने 10 ओवर में 78/2 का स्कोर बना लिया है।

